JMI Launches New Engineering Courses: जेएमआई ने बहुत से नये बीटेक, एमटेक कोर्स लॉन्च किए हैं. ये कोर्स अलग-अलग डोमेन में लॉन्च किए गए हैं जैसे एमटेक (डेटा साइंस), (सॉलिड स्टेट टेक्नोलॉजी), एमएससी (एएल एंड एमएल), बीटेक (इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग), इलेक्ट्रॉनिक्स वगैरह. इसके अलावा भी कई बीटेक, एमटेक कोर्स लॉन्च किए गए हैं, जिनका डिटेल आप वेबसाइट पर देख सकते हैं. ये कोर्स एकेडमिक सेशन 2024-25 से शुरू होंगे.
इस वेबसाइट से पाएं डिटेल
इस संबंध में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आपको जेएमआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - jmicoe.in. यहां से आप डिटेल पता कर सकते हैं, अपडेट पता कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. आपको इसी वेबसाइट पर जाकर देखना होगा कि फॉर्म रिलीज हो गए या कब तक होंगे. जानते हैं इन कोर्सेस में एडमिशन कैसे होगा.
जेईई के आधार पर होगा प्रवेश
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इन कोर्सेस में एडमिशन जेईई स्कोर के माध्यम से होगा. इनमें एडमिशन के लिए फॉर्म इन परीक्षाओं के नतीजे जारी होने के दस दिन पहले रिलीज कर दिए जाएंगे. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये शुल्क देना होगा. सारी प्रक्रिया और अपडेट ऑनलाइन ही पता किए जा सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन जेईई में होगा केवल वे ही जेएमआई के इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे.
कितनी लगेगी फीस
एडमिशन के समय कैंडिडेट्स को अपने जेईई स्कोर पेश करना होगा. जेएमआई के नियमों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा. ये नये लॉन्च कोर्स सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम के अंतर्गत आते हैं. इसके तहत बीटेक कोर्सेस के लिए फीस 1,50,000 रुपये और एमटेक कोर्सेस के लिए फीस 50 हजार रुपये तक की गई है. आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है उसका डिटेल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बदल सकती हैं CUET UG की तारीखें, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI