JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया को नैक समीक्षा में मिली A++ रैंक, कुलपति ने कही ये बड़ी बात
JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने बताया है कि उसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की समीक्षा में A++ स्थान दिया गया है.
JMI News: शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाए हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) ने एक और नया कीर्तिमान हासिल किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की समीक्षा में A++ स्थान दिया गया है और यह संगठन द्वारा दिया गया उच्चतम ग्रेड है.
परिषद द्वारा प्रदान की गई ग्रेडिंग (Grading) एक कड़े मूल्यांकन पर आधारित है. यह अनुसंधान, बुनियादी ढांचे, सीखने के संसाधनों, मूल्यांकन, नवाचार सहित विभिन्न मापदंडों पर आधारित है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान की बात करें तो विवि को 3.61 CGPA प्राप्त हुआ है. A++ मान्यता के लिए CGPA 3.51-4 के बीच होना चाहिए. इससे पहले 2015 में प्रथम चक्र (Cycle) में जामिया को NAAC समीक्षा में रैंक A हासिल हुई थी.
CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पदों पर निकाली भर्ती
विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice-chancellor) प्रो. नजमा अख्तर (Prof. Najma Akhtar) का कहना है कि विश्वविद्यालय के लिए यह मील का पत्थर है. यह शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों सहित विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम और अथक प्रयास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आशा है कि हम भविष्य (Future) में न केवल इस ग्रेड को बनाए रखेंगे बल्कि शिक्षाविदों, अनुसंधान और अन्य क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे. जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोरोनो वायरस (Corona Virus) महामारी के दौरान छात्रों (Students) का मनोबल प्रभावित न हो.
एक आरटीआई आवेदन के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय ने 2015 में निरीक्षण के लिए आए परिषद दल के लिए राजसी व्यवहार ( Regal Treatment) की व्यवस्था के लिए 26 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे. विश्वविद्यालय ने कहा था कि उसके गेस्ट हाउस का नवीनीकरण किया जा रहा था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI