Jamia Millia Islamia Short Term Courses: अब शॉर्ट टर्म कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं जामिया मिलिया इस्लामिया से शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स कर पाएंगे. जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं. जिनमें से कुछ कोर्स ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन मोड में संचालित होंगे. साथ ही कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को प्लेसमेंट असिस्टेंस भी मिलेगा. इन कोर्स में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक साइट पर मौजूद लिंक के जरिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. दाखिले के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 जुलाई तय की गई है.
इन कोर्स को जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) का सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) संचालित करेगा. कोर्स में कामकाजी पेशेवर, उद्यमी, विश्वविद्यालय के छात्र, नौकरी चाहने वाले और स्कूल छोड़ने वाले में प्रवेश ले सकते हैं. कामकाजी लोगों के लिए इवनिंग बैच भी चलाए जाएंगे. ये कोर्स तीन माह से लेकर छह माह तक की अवधि के हैं. आइए देखते हैं कोर्स की लिस्ट -
- बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
- परफॉरमेंस मार्केटिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- एक्सेल सीखें
- वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी
- बेसिक्स टेलरिंग एन्ड एम्ब्रायडरी
- एडवांस टेलरिंग एन्ड एम्ब्रायडरी
- बेसिक्स ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
- एडवांस ब्यूटीशियन
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
- बेकरी ट्रेनिंग
- इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग
- प्लंबर ट्रेनिंग
काम की बात
इन कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जो कि कोर्स के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. फीस की बात करें तो वह 3 हजार से 12 हजार रुपये के बीच है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नंबर और आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. कांटेक्ट नंबर +91-11-26981717 एक्सटेंशन- 2590 व 2591, ईमेल- cie@jmi.ac.in.
नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- NIT Recruitment 2023: 2 लाख से ज्यादा प्रतिमाह सैलरी पानी है तो इस भर्ती के लिए तुरंत कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI