Jamia Millia Islamia University offer online teaching: कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन की घोषणा की गयी. 21 दिनों के लिए किए गए लॉकडाउन से यह आशा थी कि कोविड 19 के संक्रमण का खतरा कुछ कम हो जाएगा. इस लॉकडाउन के कारण बंद हुए एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच दूरी को भी बढ़ा दिया जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया. कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने इस खतरे को भांपते हुए अपने स्टूडेंट्स को डिजिटल एजुकेशन प्रदान करना शुरू कर दिया. डिजिटल एजुकेशन प्रदान करने के लिए एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स द्वारा कई प्रकार के एप का भी निर्माण किया गया.


जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने भी अब अपने स्टूडेंट्स को डिजिटल मोड में शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है. इस बारे में जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने बताया कि जामिया मिलिया ने गूगल शूट के माध्यम से अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने सुविधा शुरू कर दी है.


कुलपति ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी के अध्यापक गूगल हैंग आउट्स, गूगल मीट्स और गूगल क्लास रूम पर अपने एकाउंट्स ओपेन कर सकते हैं, अध्यापक जामिया के ऑफिसियल ईमेल अकाउंट के द्वारा स्टूडेंट्स से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधे संपर्क कर सकते हैं. जामिया के डिजिटल एजुकेशन के इस अभियान में जामिया की लाइब्रेरी भी अपने स्टूडेंट्स को रिमोट एक्सेस के माध्यम से सब्सक्राइब्ड एंड ओपेन एजुकेशन संसाधन उपलब्ध करा रही है.


गुणवत्तापूर्ण डिजिटल एजुकेशन प्रदान करने के लिए जामिया मिलिया अपने अध्यापकों को जेएमआई - ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट (ओएफडीपी) का प्रशिक्षण भी प्रदान करवा रही है. इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाले अध्यापकों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI