नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जामिया टीचर्स एसोसिएशन (जेटीए) का अध्यक्ष प्रोफेसर माजिद जमील को बनाया गया है. टीचर्स एसोसिएशन के लिए होनेवाले चुनाव में कई अन्य पदों पर भी शिक्षकों को चुना गया. जेटीए के उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर नफीस अहमद और सचिव के रूप में डॉ मोहम्मद इरफान कुरैशी को बिठाया गया.


जामिया मिल्लिया इस्लामिया में टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न


जेटीए के अन्य पदाधिकारियों में डॉ साइका इकराम संयुक्त सचिव और डॉ आरिफ मोहम्मद कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. डॉ राजन पटेल, डॉ शिखा कपूर, डॉ मोहसिन अली, डॉ मोहम्मद सलीम, डॉ सेमे मुर्तजा, डॉ काजी मोहम्मद उस्मान, डॉ असफर इलियान और डॉ इकबाल अली को संघ की नई कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया. कल जेटीए के खत्म हुए चुनाव में कुल 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतों की गिनती देर शाम तक मतगणना जारी रही. प्रोफेसर अरविंदर ए अंसारी को 2020 का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. उनकी देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ.


जेटीए के अध्यक्ष पद के लिए प्रोफेसर माजिद जमील को चुना गया


आपको बता दें कि चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा गया. मतों की गिनती आने के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट दिया गया. जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 29 अक्टूबर 2020 को अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं. जामिया की शुरुआत आजादी से पहले ब्रिटिश हुकूमत की शिक्षा नीति के खिलाफ एक बगावत थी. 1920 में गांधीजी के आह्वान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुछ अध्यापकों और छात्रों ने 29 अक्तूबर 1920 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की बुनियाद अलीगढ़ में रखी. हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 40 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन आंकलन कर जामिया को सर्वोच्य स्थान दिया.


RRB NTPC Admit Card 2020: CBT 1 परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां देखें अन्य जानकारियां


UPSSSC ने जनवरी 2021 से रिक्रूटमेंट एग्जाम्स कराने की तैयारी आरंभ की, अध्यक्ष प्रवीर कुमार की बैठक में हुआ फैसला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI