Jamia To Soon Open Medical College: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने एक कार्यक्रम में घोषणा की कि यहां जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए यूनियन गवर्नमेंट से परमीशन मिल चुकी है और कुछ ही दिनों में उनका मेडिकल कॉलेज खोलने का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा कि जेएमआई में डेट्रिस्ट्री, फिजियोथेरेपी, फर्स्ट ऐड हेल्थ सेंटर्स आदि थे लेकिन मेडिकल कॉलेज मिसिंग था. अब ये भी जल्द ही बन जाएगा.
क्या कहना है वीसी का
एक सेरेमनी में बोलते हुए जेएमआई की वीसी प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि, ‘एक वीसी के तौर पर मैंने हमेशा मेडिकल कॉलेज के लिए रिक्वेस्ट की है. ये रिक्वेस्ट मैंने अपने छात्रों और फैकल्टी की तरफ से की है. हमने भारत सरकार से इस बारे में प्रार्थना की थी और मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जेएमआई को मेडिकल कॉलेज बनाने की परमीशन दे दी गई है. अब कैम्पस में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि इसके साथ ही मिडिल ईस्ट में जल्द ही जेएमआई एक इंटरनेशनल कैम्पस भी खोलेगा.
एनाईआरएफ रैंकिंग
वीसी ने जेएमआई की रैंकिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जामिया एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप तीन इंस्टीट्यूट्स में आया है. ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में जामिया ने इंटरनेशनल रैंकिंग्स में अच्छी पोजीशन पायी है. यहां शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह चल रहा है. ये समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है.
इतने छात्रों को मिलेगी डिग्री
इस समारोह मे करीब 12500 स्टूडेंट्स को डिग्री और डिप्लोमा दिए जाएंगे. इनमें वे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जिन्होंने साल 2019 और 2020 में स्नातक किया है. इस इवेंट के चीफ गेस्ट इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ थे. शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की.
यह भी पढ़ें: Quality Council Of India में नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI