जम्मू और कश्मीर ने उन बच्चों के लिए एक स्पेशल स्कॉलरशिप की घोषणा की है जो अपने माता-पिता को कोविड-19 की वजह से खो चुके हैं. दरअसल बता दें कि जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वास्थ्य संकट और इसके प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए राज्य के लिए कई उपायों की घोषणा की है. उन लोगों के लिए भी विशेष लाभ की घोषणा की गई है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है.


सरकार कोविड-19 राहत पैकेज से देगी स्पेशल स्कॉलरशिप


गौरतलब है कि कोविड-19 राहत पैकेज के हिस्से के रूप में, सरकार ने कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के रूप में फंड देने का वादा किया है.  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि, " जो बच्चे अपने माता-पिता को COVID-19 महामारी में खो चुके हैं, उन्हें सरकार द्वारा विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी."



सरकार ने पीड़ित परिवारों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता का भी वादा किया


राहत पैकेज की घोषणा करते हुए उपराज्यपाल कहा कि “हमारे कई अपने COVID-19 के कारण हमें असमय छोड़कर चले गए हैं. सरकार ने इस तरह के प्रत्येक परिवार तक पहुंचने का फैसला किया है और उन्हें स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है.”


जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े


बता दें कि जम्मू और कश्मीर में बीते दिन 3 हजार 6 सौ 14 कोरोना संक्रमण के नए मामला सामने आए. जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,20,546 हो गई है. वहीं 56 लोगों की मृत्यु हुई है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: एक छोटे से गांव का किसान का बेटा कड़ी मेहनत और लगन से ऐसे बना UPSC टॉपर


हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने प्रमोट किए 10वीं के स्टूडेंट, जानिए किस आधार पर मिले नंबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI