कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज कारगिल डिवीजन के लिए कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए JKBOSE परिणाम 2020 घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन, हायर सेकेंडरी पार्ट-1 और हायर सेकेंडरी पार्ट-2 के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों द्वारा परीक्षा परिणाम JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर चेक किया जा सकता है.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम की जांच करने के लिए, कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
JKBOSE रिजल्ट 2020: कैसे चेक करें
- JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध लिंक कक्षा 10, 11 और 12 कारगिल डिवीजन के लिए JKBOSE परिणाम 2020 पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
- आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के कारण JKBOSE ने इस वर्ष के लिए कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा रद्द कर दी है. 27 अप्रैल से शुरू होने वाली हायर सेकेंडरी पार्ट I (कक्षा 11 वीं) सत्र 2021 रेग्यूलर (समर जोन) जम्मू डिवीजन परीक्षा रद्द कर दी गई. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार JKBOSE की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
ये भी पढें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI