जम्मू विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि यूजी कोर्सेस के लिए परीक्षा 2021 ओपन बुक फॉर्मेट  में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में गुरुवार को घोषणा की थी कि  UGपाठ्यक्रमों के लिए सेमेस्टर परीक्षा ओपन बुक प्रारूप में आयोजित की जाएगी. छात्र जम्मू विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट jammuuniversity.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.


UG परीक्षा 2021 को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया


इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें लिखा है, “ जम्मू यूनिवर्सिटी यूजी प्रोग्राम्स 2021 के लिए सेमेस्टर I, III और V (रेग्यूलर और प्राइवेट) के उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक मोड में आयोजित की जाएंगी.”


परीक्षा की तारीख और समय की जल्द होगी घोषणा


बता दें कि जम्मू विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के रेग्यूलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी.सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि नियत समय पर जारी की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रेग्यूलर बेस पर  विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.


इससे पहले, जम्मू-कश्मीर ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई, 2021 तक बंद कर दिया था. राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और स्किल डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट निर्धारित की गई तिथि तक बंद रहेंगे.


कई यूनिवर्सिटी ओपन बुक मैथेड में आयोजित करेंगी परीक्षाएं


गौरतलब है कि देश के कई अन्य विश्वविद्यालयों ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए  ओपन बुक फॉर्मेट में सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी समेत देश के कई विश्वविद्यालय शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


NATA 2021 Second Test: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2021 सेकेंड टेस्ट स्थगित किया, 11 जुलाई को होगी परीक्षा


CBSE 12th Board Exam 2021:नेशनल काउंसिल ऑफ CBSE स्कूल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के Cancellation को लेकर कही ये बड़ी बात


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI