Jawaharlal Nehru University Portal: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) के तहत पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए विश्वविद्यालय ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. ये प्रक्रिया 23 सितंबर तक चलेगी. इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) से छूट प्रदान की जाएगी.


इन उम्मीदवारों को देनी होगी सीबीटी परीक्षा
जेआरएफ पास उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) से छूट दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों जेआरएफ श्रेणी के तहत अलग से आवेदन करना होगा. इन उम्मीदवारों को सीधे वाइवा-वॉइस के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने गेट परीक्षा को पास कर लिया है और इंजीनियरिंग में पीएचडी करना चाहते हैं, वह भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. जबकि जिन उम्मीदवारों को जेआरएफ या गेट परीक्षा में असफलता मिली है, उन सभी उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीबीटी परीक्षा को पास करना होगा.


ऐसे किया जाएगा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट
सामान्य और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को पास होने के लिए परीक्षा में कुल 50% अंक हासिल करने होंगे. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 45% अंक लाने होंगे. जो उम्मीदवार सीबीटी में सफल होंगे उन्हें ही वाइवा-वॉइस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जेएनयू ने कहा है कि सीबीटी और वाइवा-वॉइस के बंचिंग के मामले में सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। वहीं, टाई के मामले में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में प्राप्त अंकों के अनुसार उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएट में अंकों के टाई के मामले में ग्रेजुएशन में प्राप्त नंबरों को भी शामिल किया जाएगा. इस तरह गेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भी बंचिंग होने पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


​IPS Success Story: ये लेडी ऑफिसर है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, नाम सुनते ही दहशत में आ जाते हैं उग्रवादी


​UGC: अब बिना डिग्री और यूजीसी नेट के भी बन सकेंगे प्रोफेसर, विशेषज्ञों की होगी सीधी नियुक्ति, यहां पढ़े डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI