JNU Reopening: कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने आज से तीसरे वर्ष के पीएचडी स्कॉलर्स के लिए फिजिकल मोड में क्लासेज शुरू कर दी हैं. वहीं 27 सितंबर से एमएससी और एमबीए के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था कि एमबीए और एमएससी के अंतिम वर्ष के छात्र 27 सितंबर (अगले सोमवार) से फिजिकल क्लासेज में शामिल हो सकते हैं.
चरणबद्ध तरीके से छात्रों के लिए शुरू की जाएगी क्लासेज
JNU ने घोषणा की है कि वह चरणबद्ध तरीके से छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करेगा. गौरतलब है कि इससे पहले परिसर 6 सितंबर को उन पीएचडी स्कॉलर्स के लिए फिर से खोल दिया गया था जिन्हें अपनी रिसर्च थीसिस 2021 के अंत तक सबमिट करनी हैं,
JNU ने क्लासेज शुरू करने को लेकर जारी किया है आदेश
बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए, जेएनयू ने कहा कि छात्रावास और थर्ड ईयर के पीएचडी स्कॉलर्स और एमबीए और एमएससी के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.
आदेश में कहा गया है कि बसों को परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन कर्मचारियों को कोविड -19 मानदंडों का पालन करना होगा. बुधवार के आदेश में कहा गया है कि भीड़ भाड़ से बचने के लिए सिक्योरिटी ऑफिस से छात्र आईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया का विकेंद्रीकरण किया जाएगा और कार्ड स्कूल/स्पेशल सेंटर लेवल पर जारी किए जाएंगे.
दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
जेएनयू प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और अन्य लागू कानूनों के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें
TS ICET 2021: MBA -MCA में एडमिशन के लिए TS ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की आज, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI