BAU Enrolement for 2020-2021 in UG Programs. झारखण्ड के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए ग्रेजुएट्स के कोर्सों में नामांकन हेतु आवेदन शुरू हो गया है. ऐसे अभ्यर्थी जो झारखण्ड के बीएयू में एडमिशन लेना चाहते हैं वे झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (जेसीईसीईबी) 2020 के लिए 8 अगस्त 2020 सायं 5:00 बजे तक अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.


अभ्यर्थी बीएयू के इन यूजी कोर्सों में कर सकते हैं आवेदन-


बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर, बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री, बीटेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग), बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी), बीवीएससी एंड एएच,  और बैचलर ऑफ़ फिशरीज साइंस (बीएफएससी).


नोट- यह कोर्स आईसीएआर नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार से स्वीकृत है. सभी कोर्स आवासीय शिक्षा पर आधारित है.


यूजी कोर्सों के लिए कुल सीटें-




  1. बीएससी (ऑनर्स) कृषि के लिए कुल-230 सीट.

  2. बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री के लिए कुल- 50 सीट.

  3. बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर के लिए कुल- 50 सीट.

  4. बीटेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) के लिए कुल- 40 सीट.

  5. बीवीएससी एंड एएच के लिए कुल- 60 सीट. तथा

  6. बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) और बैचलर ऑफ़ फिशरीज साइंस (बीएफएससी) के लिए कुल- 30-30 सीट


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता- बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर, बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री, और बैचलर ऑफ़ फिशरीज साइंस (बीएफएससी). में आवेदन के लिए बायोलॉजी / मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में इंटरमीडिएट तथा बीवीएससी एंड एएच में आवेदन के लिए बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में इंटरमीडिएट के आलावा कोर विषय इंग्लिश में जबकि बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) और बीटेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) में आवेदन के लिए अभ्यर्थी  को मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.


आयु सीमा- स्टेट लेवल की इस संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2020 को 17 साल से कम और 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि बीवीएससी एंड एएच कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आयु की काउंटिंग 31 दिसम्बर 2020 के आधार पर की जाएगी.


आवेदन शुल्क: एसटी-एससी और महिला अभ्यर्थी के लिए 450/- रूपये (पीसीबी/पीसीएम) और 500/-रूपये (पीसीबीएम) जबकि जनरल और अन्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 900/-रुपये (पीसीबी-पीसीएम) और 1000/-रूपये (पीसीबीएम) निर्धारित किया गया है.


महत्वपूर्ण लिंक्स- अभ्यर्थी एनरोलमेंट से सम्बंधित विशेष जानकारी बीएयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके या हेल्पलाइन नंबर-9264473893 पर कार्यालय कार्य दिवस-समय पर काल करके प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI