JEE Advanced Results 2020: आज जारी होंगे जेईई एडवांस्ड 2020 के नतीजे, jeeadv.ac.in पर कर सकते हैं चेक
JEE Advanced Results 2020: आईआईटी दिल्ली आज जेई एडवांस्ड 2020 के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित करेगा.
![JEE Advanced Results 2020: आज जारी होंगे जेईई एडवांस्ड 2020 के नतीजे, jeeadv.ac.in पर कर सकते हैं चेक JE Advanced Results 2020-JE Advanced 2020 Results will be Released Today Check on jeeadv ac in JEE Advanced Results 2020: आज जारी होंगे जेईई एडवांस्ड 2020 के नतीजे, jeeadv.ac.in पर कर सकते हैं चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02174952/JEE-EXAM_720x540_1-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Advanced Results 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2020 के नतीजे घोषित करने वाला है. आईआईटी दिल्ली, जेई एडवांस 2020 के ये नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित करेगा. ऐसे अभ्यर्थी जो जेईई एडवांस 2020 की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, रिजल्ट जारी होने के बाद वे अभ्यर्थी अपने रिजल्ट आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं अपने रिजल्ट चेक: अभ्यर्थी को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद उन्हें JEE Advanced Results 2020 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जो नया पेज खुलेगा उस पर अभ्यर्थी को अपना क्रेडेंशियल और लॉगिन की इंटर कर सबमिट करना होगा. क्रेडेंशियल और लॉगिन की सबमिट करते ही अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा. अभ्यर्थी भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना कतई न भूलें.
एक नजर जेईई एडवांस 2020 पर: बता दें कि जेईई मेंस 2020 का रिजल्ट घोषित होने के बाद जेई एडवांस 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस 12 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक की गयी थी. 21 सितंबर 2020 को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था. जबकि जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी. जेईई एडवांस 2020 की यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 01 लाख 60 हजार 831 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं इस परीक्षा में कुल करीब 96 फीसद अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की 29 सितंबर 2020 को जारी किया गया था. जारी की गई आंसर की के गलत उत्तरों पर अभ्यर्थियों से 01 अक्टूबर 2020 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक आपत्तियां भी मांगी गई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)