JEE Main 2020 अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, ज़रूर जानें ये बातें
JEE मेन के जनवरी 2020 सेशन के एग्जाम आने ही वाले हैं. परीक्षा की तैयारी में इस कम समय का भरपूर इस्तेमाल कैसे करें आइए जानते हैं
नई दिल्ली: भारत में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काफी महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है. हर साल लाखों विद्यार्थी इंजीनियर बनने का सपना लिये इस परीक्षा में बैठते हैं. कुछ सफल होते हैं और बहुत से असफल, पर इस समय जिन्होंने भी आवेदन किये हैं, इस असफलता नाम के शब्द को अपने शब्दकोष से निकाल फेंके तो ही उचित होगा.
कई बार परीक्षा का स्तर इतना कठिन नहीं होता जितना परीक्षा की कठिनाई के स्तर को लेकर डर फैला दिया जाता है. कहने का तात्पर्य केवल इतना है कि परीक्षा के डर को खुद पर हावी न होने दें, क्योंकि परीक्षा की तारीख एकदम करीब है. इस समय आपका आत्मविश्वास सफलता की सबसे बड़ी कुंजी साबित हो सकता है.
इन बातों का रखें ख्याल –
- कुछ भी नया शुरू करना तो संभव ही नहीं, उसकी चर्चा से भी बचें.
- फ़ॉर्मुलास रिवाइज़ करें और केवल शॉर्ट नोट्स ही हाथ लगायें.
- पिछले साल के पेपर देखें और समय सीमा के अंदर उन्हें खत्म करने का प्रयास करें यानी मॉक टेस्ट्स दें.
- ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ेस करें और दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें.
- पढ़ाई के प्रेशर को चौबीस घंटे अपने दिमाग पर न सवार होने दें.
- रिवीज़न के बाद का बचा समय अपने मनोरंजन में लगाएं. इससे आपका दिमाग रिफ्रेश होगा. एक स्वस्थ दिमाग ही चुनौतियों के लिये तैयार हो सकता है.
- सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है पर इस समय आपको अपने खान-पान और दिनचर्या को भी बहुत नियंयत्रण में रखने की आवश्यकता है. ऐसा कुछ न करें जिससे आपके बीमार होने की संभावना हो.
- रात-रात भर जागकर पढ़ने का समय अब नहीं रहा. भरपूर नींद लें.
- सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से परीक्षा के विषय में डर या भ्रांतियां फैलाने वाली खबरें न ग्रहण करें और न ही प्रेषित.
- किसी खास विषय के संबंध में अगर कोई शंका हो तो केवल अपने शिक्षक से बात करें, किसी और से नहीं.
- रिवीजन में भी केवल फ़ॉर्मुलास इत्यादि देखें, गहराई में जाने का बिल्कुल प्रयास न करें.
- किसी भी प्रकार का नया ज्ञान भले ही कितने भी विश्वसनीय स्त्रोत से आ रहा हो, कतई न लें.
- न्यूमेरिकल्स की प्रैक्टिस में समय लगायें. ये आपके विशवास को बढ़ाएगा.
- एग्जाम से संबंधित सभी जरूरी कागजात एक जगह इकट्ठा कर लें.
- एग्जाम सेंटर के विषय में पहले से पता कर लें ओर समय से पहले वहां पहुंच जायें.
उम्मीद है इन तैयारियों का फायदा आपको मुख्य पेपर में मिलेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI