JEE Advance 2021: JEE एडवांस 2021 आंसर-की चैलेंज विंडो आज, 11 अक्टूबर को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार 3 अक्टूबर की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे उनके पास आंसर-की को चैलेंज करने का आज भर का मौका है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं और इसे चैलेंज कर सकते हैं. आंसर की 10 अक्टूबर को जारी की गई थी.


15 अक्टूबर को घोषित होगा JEE एडवांस 2021 परिणाम


उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर परीक्षा की फाइनल आंसर-की तैयार की जाएगी. JEE एडवांस 2021 का फाइनल रिजल्ट फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि फाइनल आंसर-की और JEE एडवांस 2021 का परिणाम 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. वहीं सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के अगले दिन से शुरू होगी.


JEE एडवांस 2021 आंसर-की खिलाफ कैसे उठाएं ऑब्जेक्शन



  • सबसे पहले JEE एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • दिए गए स्थान में एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड टाइप करें.

  • अब वेब पेज पर आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें.

  • उस प्रश्न संख्या को मार्क करें जिसके आंसर को चैलेंज करना है.

  • इसके बाद, सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और जरूरी शुल्क का भुगतान करें.

  • लास्ट में ऑब्जेक्शन/चैलेंज भेजने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें.


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


NEET Phase 2 Registration 2021: नीट फेज-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म, यहां जानें आगे का प्रोसेस


DU Admission 2021: आज से सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल्स



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI