रात में MIT और दिन में IIT की तैयारी कर किया चिराग ने JEE Advanced 2020 परीक्षा में टॉप
पुणे के चिराग फ्लोर ने जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा में देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. चिराग ने बताया कि कैसे उन्होंने परीक्षा की तैयारी की.
Chirag Falor Tops JEE Advanced 2020: पुणे के चिराग फ्लोर ने इस साल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. किसी भी आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए पात्र चिराग पहले ही अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में एडमिशन ले चुके हैं.
चिराग ने मार्च में एमआईटी में दाखिला लिया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वे पढ़ने के लिए अमेरिका नहीं गए. वे इंडिया में रहकर ही अपने घर से ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं. चूंकि इंडिया और अमेरिका के टाइम ज़ोन में फर्क है इसलिए अमेरिका के हिसाब से चिराग की एमआईटी की ऑनलाइन क्लासेस शाम को पांच बजे शुरू होती हैं और रात में दो बजे तक चलती हैं. इसी कारण चिराग कहते हैं कि उन्होंने रात में एमआईटी की पढ़ाई की और दिन में आईआईटी की तैयारी. इस प्रकार उन्होंने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप किया. चिराग का आईआईटी में एडमिशन लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने एमआईटी में एडमिशन ले लिया है और वे यही क्लासेस जारी रखेंगे.
जेईई एडवांस्ड 2020 -
इस साल की जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए कुल 1.6 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 1.5 लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे. परीक्षा में 6,707 लड़कियों समेत 43,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है.
फ्लोर को जहां 396 में से 352 अंक हासिल हुए, वहीं विजयवाड़ा के गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे. लड़कियों में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं जिन्होंने 17वीं रैंक हासिल की, उन्होंने 396 में से 315 अंक हासिल किए.
इस बारे में बात करते हुए चिराग ने कहा, ‘‘रात में मैं एमआईटी में ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हेाता था और दिन में आईआईटी परीक्षा की तैयारी करता था.” उन्होंने आगे बताया कि वे अगले साल जनवरी में अमेरिका जाने की योजना बना रहे हैं. फ्लोर को 2020 का बाल शक्ति पुरस्कार मिला था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी. इसके अलावा भी वे कई पुरस्कार जीत चुके हैं और बहुत से इंटरनेशनल कांपटीशंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चिराग अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय को देते हैं.
CLAT 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर देखें नतीजे और मेरिट लिस्ट
CISCE दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से आरंभ होंगी, जानें जरूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI