JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो मंगलवार को दोपहर बाद से ही खोल दिया गया है. इस करेक्शन विंडो के खुल जाने से ऐसे अभ्यर्थी जो अपने परीक्षा के शहर को बदलना चाहते हैं वे अब अपनी जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा के लिए शहर का बदलाव 17 सितंबर 2020 शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के शहर का बदलाव ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉग इन करके बदल सकते हैं. 17 सितंबर 2020 शाम 5:00 बजे के बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी. इसलिए JEE एडवांस की परीक्षा में शामिल होने जा रहे ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी परीक्षा के शहर को बदलना चाह रहे हैं वे जल्दी से अपना यह बदलाव कर लें.
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के टॉप 2 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों के लिए 11 सितंबर 2020 से जेईई एडवांस 2020 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो कि 16 सितंबर 2020 की शाम 5:00 बजे ख़त्म हो गई है. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट आज यानी कि 17 सितंबर 2020 तय की गयी है. इस साल JEE एडवांस 2020 की परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली की तरफ से किया जा रहा है. JEE एडवांस की यह परीक्षा देश के कुल 23 IIT संस्थानों में 11 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है.
जेईई एडवांस 2020 के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट:
जेईई एडवांस 2020 की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 सितंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे जबकि परीक्षा 27 सितंबर 2020 को दो शिफ्टों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. JEE एडवांस 2020 की परीक्षा का रिजल्ट 05 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI