JEE Advanced 2020 Question Paper Uploaded: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली {IIT-Delhi} ने JEE Advanced 2020 के क्वेश्न पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. JEE Advanced 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. जो स्टूडेंट्स JEE Advanced 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली ने JEE Advanced 2020  परीक्षा के सभी पेपरों के सभी विषयों यथा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स को अलग- अलग डाउनलोड किया है.


सभी स्टूडेंट्स पेपर-1 और पेपर -2 के सभी विषयों के क्वेशन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली के आधिकारिक बयान के अनुसार 96 फीसदी रजिस्टर्ड उम्मीदवार 27 सितंबर को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे.


विदित है कि  JEE Main 2020 परीक्षा के टॉप 2.45 लाख स्टूडेंट्स JEE Advanced 2020  परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होते हैं लेकिन इस बार केवल 1.60 लाख (64 फीसदी) छात्रों ने ही JEE Advanced 2020  की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. सभी स्टूडेंट्स नीचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके JEE Advanced 2020  के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं.


Direct Links JEE Advanced 2020


Paper 1 Maths


Paper 1 Physics


Paper 1 Chemistry


Paper 2 Maths


Paper 2 Physics


Paper 2 Chemistry


 


JEE Advanced 2020 के क्वेश्चन पेपर के एनालिसिस पर एक नजर


जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित की गई. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2020  का ओवर ऑल पेपर मध्यम से कठिन लेवल का था.  इसके बावजूद पिछले बार की तुलना यह पेपर कुछ आसान रहा. कुछ स्टूडेंट्स ने कहा कि कैमिस्ट्री के प्रश्न आसान से मध्यम लेवल के थे जबकि मैथ्स का पेपर काफी कठिन था. मैथ्स में कैल्कुलस से 5-6 प्रश्न आये थे.


अगर फिजिक्स विषय की बात करें तो कहा जा सकता है कि इसका पेपर ठीक-ठाक अर्थात सामान्य लेवल का था. फिजिक्स में करीब –करीब सभी प्रश्न 11वीं और 12वीं क्लास से पूछे गए हैं. परीक्षा में शामिल कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि फिजिक्स काफी लेन्दी थी. कुछ चैप्टर्स जैसे रोटेशन, वर्क पॉवर एनर्जी, मैग्नेटिज्म आदि से काफी ज्यादा पश्न पूछे गए थे. दो प्रश्न 3 डी जियोमेट्री से थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI