JEE Advanced Result 2020 To Be Declared On This Date: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आने वाली 05 अक्टूबर को घोषित करेगी. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी हो वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें आईआईटी दिल्ली द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 की आंसर की, 29 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स को इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन करना था उन्हें आज यानी एक अक्टूबर के दोपहर 12 बजे तक आपत्ति करने की छूट दी गयी थी.


जहां तक रिजल्ट्स की बात है तो जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.


  


ऐसे चेक करें रिजल्ट –




  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो JEE Advanced 2020 Result

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • इस नये पेज पर बतायी गयी जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से डालें.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें.

  • बटन दबाने के बाद आपका जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में करीब 1.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो जेईई मेन एग्जाम पास करके आये थे. इनमें से करीब 96 परसेंट ने परीक्षा भी दी. परीक्षा आयोजित हुई थी 27 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर. इस परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद 23 आईआईटीज में एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी एडमिशन कंडक्ट कराएगी.


 AP Grama Sachivalayam 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज, इसे तारीख तक करें ऑब्जेक्शन


CBSE Class 12th Compartment Result 2020: इस तारीख तक घोषित होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI