JEE Advanced 2020 Results To Be Declared Tomorrow: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली द्वारा कल यानी 05 अक्टूबर 2020 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होने के बाद परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – jeeadv.ac.in.
इस साल कुल 1.6 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से करीब 96 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020, 27 सितंबर को विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. परीक्षा आयोजित होने के दो दिन बाद यानी 29 सितंबर को इसकी आंसर की रिलीज कर दी गयी थी जिस पर स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे. ऑब्जेक्शन करने के लिए भी तय सीमा थी. ये आपत्ति केवल 01 अक्टूबर तक की जा सकती थी. अब सारी प्रकियाएं पूरी होने के बाद अंततः कल रिजल्ट घोषित होगा, जिसके बाद काउंसलिंग का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो JEE Advanced Result 2020 link.
- मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- यहां बतायी गयी जगह पर अपने क्रेडेंशियल्स डालें और लॉगइन कर दें.
- इतना करते ही आपका जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
- कल रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सीट एलोकेशन प्रॉसेस यानी जेओएसएसए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले ही दिन यानी 06 अक्टूबर से आरंभ हो जाएगी और 09 नवंबर 2020 तक चलेगी.
- किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: पहले MBBS डॉक्टर, फिर UPSC टॉपर, क्या है आनंद की निरंतर सफलता का राज़?
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2020 परीक्षा का रिजल्ट और काउंसलिंग शेड्यूल घोषित, पढ़ें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI