JEE Advanced 2020: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई एडवांस्ड) आने वाली 27 सितंबर यानी रविवार को आयोजित होना है. इस बाबत तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. कोविड के कारण अन्य तैयारियों के अलावा स्टूडेंट्स की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस बार की जेईई एडवांस्ड परीक्षा, आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित की जा रही है. संस्थान द्वारा जारी नोटिस में साफ किया गया है कि किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा बस वे स्टेट या सेंटर द्वारा जारी किसी भी कोविड गाइडलाइन को अनदेखा न करें. अगर वे सारे नियम मानेंगे तो परीक्षा के दौरान उन्हें कोई अड़चन नहीं आएगी. आइये डालते हैं नजर कोविड के लिए जारी एसओपीज पर.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए जारी एसओपी –
- सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड पर दिए सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म को भरना होगा.
- एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट को अपना पूरा भरा एडमिट कार्ड साथ में फोटो आइडेंटिटी कार्ड ले जाना है.
- एडमिट कार्ड पर एंट्री टाइम दिया हुआ है, कैंडिडेट उसका खास ख्याल रखें.
- कैंडिडेट अपना खुद का मास्क लगाएं और सेनिटाइजर की बोतल भी कैरी करें. हालांकि सेंटर पर जगह-जगह सेनिटाइजर होगा.
- नोटिस बोर्ड पर रूम या लैब नंबर नहीं लिखा होगा, ऐसा इसलिए ताकि भीड़ न लगे. कैंडिडेट को इस बारे में उस समय बताया जाएगा जब वे अपने एडमिट कार्ड में दिये बार कोड को स्कैन कराएंगे.
- परीक्षा के समय कैंडिडेट्स को एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा जो उनकी डेस्क पर पेपर की शुरुआत में रखा दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को इस स्क्रिबल पैड में साइड करना है और बतायी गयी जगह पर अपना जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है.
- परीक्षा खत्म होने के बाद कैंडिडेट को अपना एडमिट कार्ड वहीं जमा कर देना है. जो कैंडिडेट ऐसा नहीं करेंगे उनकी परीक्षा रद्द मानी जाएगी.
- परीक्षा के बाद एक-एक कैंडिडेट कायदे से परीक्षा सेंटर छोड़ेंगे. इस प्रक्रिया में भी भीड़ नहीं लगने दी जाएगी.
- परीक्षा की शुरुआत से लेकर अंत तक पूरे प्रॉसेस को टचफ्री बनाया गया है.
IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव के किसान का बेटा ऐसे बना IAS ऑफिसर
Admissions 2020: Aligarh Muslim University में आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI