JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 देने वाले कैंडिडेट्स के मन में अगर परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का सवाल है या कोई शंका है तो वे इस बारे में सीधे जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन से बात कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मेल करना होगा. इस बाबत जानकारी आज आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रामगोपाल राव ने ट्वीट के माध्यम से दी. याद रहे कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी दिल्ली ही आयोजित कर रहा है. आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी. यह भी जान लें कि इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020, 27 सितंबर को आयोजित होनी है. सवाल भेजने के लिए इस ईमेल एड्रेस का प्रयोग करना है – jeechair@admin.iitd.ac.in. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही आरंभ हो चुके हैं. वे कैंडिडेट जो जेईई मेन परीक्षा 2020 पास कर चुके हैं और जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एजिबिल हैं, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.


ढ़ाई लाख से ऊपर कैंडिडेट्स ने पास की जेईई मेन परीक्षा 2020 –


इस साल के जेईई मेन परीक्षा 2020 को करीब ढ़ाई लाख स्टूडेंट्स ने पास किया है और ये सारे स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एलिजिबिल हैं. इस परीक्षा को देकर ये देश की विभिन्न आईआईटीज में एडमिशन पा सकते हैं. इसके साथ ही और भी कई योग्यताएं पूरी करने पर कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन करने की परमीशन मिलती है, इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 दो शिफ्ट्स में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह की यानी 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी शाम की यानी 2.30 से 5.30 बजे की. अगर रिजल्ट की बात करें तो ऑफिशियल नोटिस में दी जानकारी के अनुसार जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट 05 अक्टूबर 2020 को घोषित किया जाएगा.


XAT 2021 परीक्षा के लिए आवेदन हुए आरंभ, इस तारीख को होगा एग्जाम

IGNOU जून TEE फाइनल परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI