JEE Advanced 2020 Topper: इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में टॉप करने वाले चिराग फ्लोर, पुणे के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे जोन से आते हैं. आज सुबह जब आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया तो चिराग ने ऑल इंडिया रैंक वन पायी. इतनी अच्छी रैंक आने के बावजूद चिराग किसी भी आईआईटी में एडमिशन नहीं लेना चाहते जबकि इस रैंक के साथ वे मनचाहे संस्थान में एडमिशन पा सकते हैं. दरअसल इसके पीछे कारण है कि चिराग पहले ही मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज, यूएसए में एडमिशन ले चुके हैं. यह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है. चिराग उन पांच स्टूडेंट्स में से एक हैं जिन्होंने इस साल एमआईटी यानी मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारत से एडमिशन लिया है. यह संस्थान इंजीनियरिंग और फिजिकल साइंसेस में अपने प्रोग्राम्स के लिए जाना जाता है. हालांकि ग्लोबल पेंडिमिक के कारण अभी उनकी क्लासेस ऑनलाइन ही हो रही हैं.


चिराग पहले भी पा चुके हैं कई पुरस्कार -


चिराग की उम्र केवल 18 साल है लेकिन वे इस उम्र में ही कई सारे अचीवमेंट्स अपने नाम कर चुके हैं. जैसे उन्हें प्रधानमंत्री से बाल पुरस्कार एवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके साथ ही वे बहुत से कांपटीशंस में जैसे इंटरनेशनल ओलिंपियाड आदि में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं और एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स की फील्ड में कई पुरस्कार पा चुके हैं.


अगर इस साल के जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की बात करें तो इस साल करीब 1,50,838 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 43,204 ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर ली है. इसके लिए जेओएसएसए काउंसलिंग 06 अक्टूबर से आरंभ होगी.


CISCE दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से आरंभ होंगी, जानें जरूरी डिटेल्स

IAS Success Story: IPS से IAS बनने तक, चुनौतियों से भरा था पंकज यादव का सफर  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI