(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JEE Advanced 2021: IIT-JEE एडवांस 2021 का रजिस्ट्रेशन स्थगित, ये है बड़ी वजह
JEE Advanced 2021 Registration : इस साल, IIT-खड़गपुर JEE एडवांस 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है, जो 3 अक्टूबर को इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में एडमिशन के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा है.
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन जो आज 11 सितंबर से शुरू होने वाला था उसे स्थगित कर दिया गया है, आयोजन संस्थान आईआईटी खड़गपुर ने इस संबंध में जानकारी दी है. JEE एडवांस 2021 परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सहित भारत के कुछ टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. JEE एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन अब 13 सितंबर से शुरू होंगे.
इस साल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर 3 अक्टूबर को JEE एडवांस 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर 2021 है
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 13 सितंबर (दोपहर) से शुरू होगी और 19 सितंबर को शाम 5 बजे बंद होगी, हालांकि, उम्मीदवार 20 सितंबर, शाम 5 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 2800 रुपये का शुल्क भरना होगा. वहीं महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये निर्धारित किया गया है.
JEE एडवांस 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- दिए गए फ़ील्ड में अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
- रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
JEE एडवांस्ड 2021 एग्जाम पैटर्न
JEE एडवांस में दो प्रश्न पत्र होंगे. पेपर 1 और पेपर 2 प्रत्येक तीन घंटे की अवधि का होगा. दोनों पेपर अनिवार्य हैं. प्रत्येक प्रश्न पत्र में तीन अलग-अलग सेक्शन होंगे इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित शामिल है. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.
इस साल, IIT-खड़गपुर परीक्षा आयोजित कर रहा है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे (पेपर -1) और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे (पेपर -2) तक. JEE मेन 2021 को पास करने वाले लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार JEE एडवांस 2021 में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI