JEE Advanced 2021 Registration: IIT एंट्रेस एग्जामिनेशन JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर से शुरू हो जाएगा. हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू होने का सही समय अभी तक घोषित नहीं किया गया है. स्क्रीनिंग टेस्ट, JEE मेन का परिणाम जारी होने के बाद पंजीकरण शुरू होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर 2021 है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 है.
JEE एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. JEE एडवांस के लिए योग्य माने जाने के लिए, एक आवेदक को टॉप 2.5 लाख सफल JEE मेन उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने JEE एडवांस 2020 के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन कोविड या संबंधित कारणों से अनुपस्थित रहे, उन्हें जेईई मेन 2021 की परीक्षा दिए बिना सीधे जेईई एडवांस 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर JEE मेन 2021 लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन विंडो पर रजिस्ट्रेशन करें.
- छात्र दिए गए ऑप्शन के माध्यम से JEE एडवांस के लिए नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं.
- सभी मांगी गई डिटेल्स के साथ JEE एडवांस 2021 आवेदन पत्र भरें.
- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- निर्धारित गेटवे के माध्यम से JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
जेईई एडवांस के आवेदकों को आवेदन के समय कुछ डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्मेट में भी अपलोड करने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में JEE मेन 2020, 2021 योग्य उम्मीदवारों और जेईई मेन 2020 योग्य लेकिन अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शामिल हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड
JEE मेन 2020 और JEE मेन 2021 के क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में 10वीं कक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट या डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट कक्षा 12 की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र ( यदि कोई हो) पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो) और जिन छात्रों के नाम उनके कक्षा 10 या जन्म प्रमाण पत्र के समान नहीं हैं, उनके लिए नाम परिवर्तन को दर्शाने वाली गजेटेड नोटिफिकेशन शामिल हैं.
विदेशी उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने वाले विदेशी उम्मीदवारों और जेईई एडवांस 2020 में अनुपस्थित विदेशी उम्मीदवारों के लिए, फोटो, हस्ताक्षर, फोटो आईडी प्रूफ, कक्षा 12 की मार्कशीट, आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, नागरिकता प्रमाण पत्र / पासपोर्ट, प्रशंसापत्र (ऑप्शनल), ओसीआई / पीआईओ कार्ड और जिन छात्रों के नाम उनके कक्षा 10 या जन्म प्रमाण पत्र के समान नहीं हैं, उनके लिए नाम परिवर्तन दिखाने वाले गजेटेड नोटिफिकेशन की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम 2021 आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI