JEE Advanced 2021: आज शाम से कर सकेंगे IIT-JEE एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन, 19 सितंबर है लास्ट डेट
JEE Advanced 2021 Registration: JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 19 सितंबर 2021तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
JEE Advanced 2021 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम से शुरू कर देगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे तक है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 है.
JEE मेन्स 2021 में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार JEE एडवांस के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. JEE एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. जिन उम्मीदवारों ने JEE एडवांस 2020 के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन कोविड या संबंधित कारणों से अनुपस्थित रहे, उन्हें जेईई मेन 2021 की परीक्षा दिए बिना सीधे जेईई एडवांस 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
JEE एडवांस 2021 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवारों को JEE मेन 2021 परीक्षा में टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में से होना चाहिए.
- एक उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1996 को या उसके बाद हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।
- एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में JEE एडवांस के लिए अधिकतम दो बार उपस्थित हो सकता है.
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स के साथ पास होनी चाहिए.
- जिन उम्मीदवारों का IIT में एडमिशन किसी भी कारण से पहले रद्द कर दिया गया था, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर JEE मेन 2021 लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन विंडो पर रजिस्ट्रेशन करें.
- छात्र दिए गए ऑप्शन के माध्यम से JEE एडवांस के लिए नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं.
- सभी मांगी गई डिटेल्स के साथ JEE एडवांस 2021 आवेदन पत्र भरें.
- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- निर्धारित गेटवे के माध्यम से JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
JEE एडवांस 2021 एग्जाम पैटर्न
जेईई एडवांस 2021 के एग्जाम में दो पेपर शामिल होंगे. प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे- फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी और दोनों पेपरों की भाषा अंग्रेजी और हिंदी में होगी.
ये भी पढ़ें
NEET SS 2021: NBE ने रिवाइज किया आवेदन शेड्यूल, अब 22 सितंबर से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI