इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर 15 अक्टूबर को JEE एडवांस 2021 का परिणाम घोषित करेगा. उम्मीदवार अपना JEE एडवांस रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.JEE एडवांस 2021 का परिणाम रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर का उपयोग करके चेक किया जा सकता है.


JEE एडवांस 2021 रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड



  • JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in  पर जाएं.

  • “JEE एडवांस 2021 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • सफल लॉगिन पर, JEE एडवांस रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

  • डिटेल्स की जांच करें और भविष्य के संदर्भों के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.


JEE एडवांस 2021 रिजल्ट के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया
JEE एडवांस 2021 का परिणाम एक स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया जाएगा जिसमें क्वालीफाइंग स्टेट्स कैटेगिरी वाइज रैंक, ऑल इंडिया रैंक और रिजल्ट के साथ कुछ अन्य डिटेल्स भी होंगी.  IIT-KGP टॉपर्स की लिस्ट और कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) भी जारी करेगा. एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार द्वारा जरूरी मिनिमम मार्क्स या प्रतिशत JEE एडवांस 2021 कट-ऑफ को कॉन्स्टिट्यूट करेगा. आगे के एडमिशन प्रोसेस पर विचार करने के लिए उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड कट-ऑफ 2021 के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे.



रैंक होल्डर IIT में सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस में भाग लेंगे
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI में सीटों के आवंटन के लिए कॉमन काउंसलिंग आयोजित करता है. JEE एडवांस 2021 परीक्षा में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार IIT में सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे.
IIT में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कोर्स और संस्थानों के बारे में जानकारी जमा करके JoSAA 2021 रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अंत में, उम्मीदवार की पसंद के आधार पर सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 


CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI