JEE Advanced 2022 Answer Key Objections: यदि आपको जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की आंसर की में कहीं दिक्कत है तो आपके पास उस पर आपत्ति उठाने का आज अंतिम मौका है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने शनिवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आंसर की जारी की थी. जिन पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए संस्थान ने उम्मीदवारों को चार सितम्बर तक का ही समय दिया था. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति दर्ज करानी है, वह जल्द ही ऐसा कर लें. उम्मीदवार जेईई की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा
JEE एडवांस्ड राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो उम्मीदवारों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा संचालित किए जाने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया था. इस परीक्षा का आयोजन देश भर में बनें केंद्रों पर किया गया था. आईआईटी बॉम्बे ने 29 अगस्त को सभी प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे और 1 सितंबर 2022 को प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी कर दिए गए थे.
इस दिन आएगी फाइनल Answer Key
IIT बॉम्बे प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों द्वारा भेजी गई आपत्तियों की समीक्षा करेगा. जिसके बाद वह फाइनल आंसर की जारी कर देगा. IIT बॉम्बे ने JEE एडवांस्ड 2022 के रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी करने की तारीख का ऐलान भी कर दिया है. नतीजे और आंसर की 11 सितंबर को जारी कर दी जाएंगी.
इस तरह चेक करें Answer Key
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे JEE Advanced Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: आप उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद जेईई एडवांस्ड आंसर की 2022 स्क्रीन पर दिखेगी.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड आंसर की को डाउनलोड कर लें.
AIIMS Recruitment 2022: एम्स ऋषिकेश में निकली 33 पद पर भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI