JEE Advanced 2022: 11 सिंतबर को जारी होगा रिजल्ट, जानें कब जारी होगा आंसर की, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
JEE Advanced 2022 Answer Key: जेईई एडवांस क्वालिफाई करने वाले सभी लोगों को अपनी पसंद के विभिन्न आईआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
JEE Advanced 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे 28 अगस्त, रविवार को जेईई एडवांस 2022 को आयोजित किया गया. पहला पेपर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे खत्म हुआ. दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक हैं. देश के अलग अलग 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. आज यानी 29 अगस्त को जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) के प्रश्न पत्र (Question Paper) इस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं.
इसके अलावा, जेईई एडवांस 2022 की आंसर की (JEE Advanced 2022 Answer Key) 3 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी. वहीं ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आईआईटी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (IIT JEE Advanced Result 2022) 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट के लिेक देखें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार का जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
12 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग 2022
जेईई एडवांस क्वालिफाई करने वाले सभी लोगों को अपनी पसंद के विभिन्न आईआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रवेश प्रक्रिया या जोसा काउंसलिंग 12 सितंबर से शुरू होगी. आईआईटी में लगभग 14467 सीटें उपलब्ध हैं, जिसपर जेईई एडवांस क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI