JEE Advanced 2022 Exam: जानें कैसा रहा जेईई एडवांस का एग्जाम, किस पेपर में छात्रों का छुटा सबसे ज्यादा पसीना
JEE Advanced 2022: विभिन्न कोचिंग संस्थान जल्द ही अनऑफिशियल जेईई एडवांस्ड आंसर की के साथ अनऑफिशियल जेईई एडवांस 2022 क्वेश्चन पेपर सोल्युशन पीडीएफ जारी करेंगे.
JEE Advanced 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे 28 अगस्त, रविवार को जेईई एडवांस 2022 को आयोजित किया गया. पहला पेपर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे खत्म हुआ. दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक हैं. देश के अलग अलग 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. आईए जानते हैं कैसा रहा पेपर..
अभ्यर्थी अब आज की परीक्षा के लिए जेईई एडवांस पेपर 1 एनालिसिस की जांच कर सकते हैं. पहले पेपर में कुल 54 प्रश्न थे और प्रत्येक खंड में 18 प्रश्न थे.छात्रों की प्रतिक्रिया के अनुसार, जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में पेपर का स्तर कठिन था परीक्षा देने वाले छात्रों को गणित सबसे कठिन लगा. हालांकि, भौतिकी और रसायन विज्ञान मध्यम और आसान थे. केमिस्ट्री का पेपर एक संतुलित सेक्शन था और इसमें कक्षा 11 और कक्षा 12 NCERT सिलेबस शामिल था. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री सेक्शन काफी हद तक NCERT से था और फिजिकल केमिस्ट्री सेक्शन से, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, केमिकल इक्विलिब्रियम, एटॉमिक स्ट्रक्चर आदि के चैप्टर के प्रश्न थे. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में, ज्यादातर प्रश्न एमाइन, पॉलिमर, बायोमोलेक्यूल्स आदि से पूछे जाते थे.
विभिन्न कोचिंग संस्थान जल्द ही अनऑफिशियल जेईई एडवांस्ड आंसर की के साथ अनऑफिशियल जेईई एडवांस 2022 क्वेश्चन पेपर सोल्युशन पीडीएफ जारी करेंगे. एक्सपर्ट आहुजा के मुताबिक जेईई-एडवांस परीक्षा होने के बाद प्रश्न पत्र एक दो दिन में जारी हो सकते हैं. छात्रों के रिकॉर्ड रिस्पॉन्स 1 सितम्बर को जारी किए जाएंगे. 3 सितम्बर को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी. प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज करने का मौका 4 सितंबर तक रहेगा. 11 सितम्बर को फाइनल आंसर की (Final Answer Key) के साथ जेईई-एडवांस का नतीजा आ जाएगा. बता दें, जेईई एडवांस 2022 की उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक 1 सितंबर को jeeadv.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI