JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.  परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2022 तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर ही जारी जेईई एडवांस 2022 का शेड्यूल देख सकते हैं.


JEE Advanced 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 7 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2022 है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 23 अगस्त 2022 तय की गई है. वहीं, परीक्षा की तारीख 28 अगस्त 2022 है. जेईई एडवांस की प्रोविजनल आंसर की 1 सितंबर 2022 को जारी होंगी. जबकि उम्मीदवार उन पर 4 सितम्बर 2022 तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. इस परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा.


JEE Advanced 2022: इस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए JEE Advanced 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी व अन्य जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​JEE Mains Answer Key 2022: एनटीए ने जारी की जेईई मेंस सेशन 2 की आंसर की, यहां करें चेक


​​CUET UG 2022: अब इस दिन होगी सीयूईटी फेज II की परीक्षा, एनटीए जारी करेगा नए एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI