(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JEE Advanced 2022 Registrations: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होंगे शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
JEE Advanced 2022 Notification: जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार शाम 4 बजे से आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
JEE Advanced 2022: आईआईटी बॉम्बे द्वारा आज से जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी. वह उम्मीदवार जिन्होंने जेईई मेन्स परीक्षा पास की है और शीर्ष 2.5 लाख छात्रों में शामिल हैं, वे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को jeeadv.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवार IIT JEE परीक्षा के लिए 11 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2022 तय की गई है.
JEE Advanced 2022: कब होगी परीक्षा
इस परीक्षा (Exam) का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 1 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी और उम्मीदवार उन पर 4 सितम्बर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इस परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा.
JEE Advanced 2022: इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें.
- फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फाइनल पेज का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
JEE Mains Result 2022: इंतजार खत्म, एनटीए ने जारी किया जेईई सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI