IIT Guwahati Releases JEE Advanced 2023 Paper I & II: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 का पेपर वन और पेपर टू रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in. यहां से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके पेपर डाउनलोड किया जा सकता है. पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


ये थे पेपर को लेकर रिएक्शन


इस साल के जेईई एडवांस्ड पेपर 2023 को लेकर छात्रों का रिएक्शन ये था कि एग्जाम मॉडरेट से डिफिकल्ट था. यानी पेपर आसान की श्रेणी में कतई नहीं था. पेपर I तुलनात्मक रूप से आसान बताया गया पेपर II की तुलना में. स्टूडेंट्स को मैथ्स विषय सबसे ज्यादा कठिन लगा और सभी की तुलना में उन्होंने फिजिक्स को आसान पाया. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल 1.95 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है.


दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा


इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट थी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट थी दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक की. पहली शिफ्ट में पेपर वन हुआ था और दूसरी शिफ्ट में पेपर टू. दोनों ही पेपर वेबसाइट पर रिलीज कर दिए गए हैं.


इन आसान स्टेप्स से डाउलनोड करें पेपर



  • जेईई एडवांस्ड परीक्षा का पेपर I और II डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – The question papers of JEE (Advanced) 2023 are available now: Paper – 1 and Paper – 2.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको पेपर वन और टू पर क्लिक करना होगा.

  • ऐसा करते ही दोनों पेपरों की पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है.


पेपर वन डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. पेपर टू डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: क्रिएटिव स्टूडेंट्स के लिए बेहद अच्छे रहेंगे ये कोर्स, शुरू में ही मिलेगी शानदार सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI