JEE Advanced 2023 Registration Last Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी जल्द ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे फटाफट फॉर्म भर दें. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 7 मई 2023 दिन रविवार है. आज के बाद आप एप्लीकेशन नहीं भर पाएंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeeadv.ac.in.
आज इतने बजे तक भर सकते हैं फॉर्म
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2023 के नतीजे 29 अप्रैल की सुबह जारी किए गए थे. इसी के अगले दिन यानी 30 अप्रैल से जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था और आज यानी 7 मई तक एप्लीकेशन विंडो खुली रहेगी. आज शाम को पांच बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं फीस भरने की लास्ट डेट 8 मई 203 है. इस तारीख को शाम पांच बजे तक फीस भरी जा सकती है.
इस डेट पर होगा एग्जाम
आईआईटी गुवाहटी इस बार की जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन कर रही है. एग्जाम 4 जून को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह की होगी जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट शाम की होगी, जिसकी टाइमिंग होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर JEE Advanced Registration लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा इस पर खुद को रजिस्टर कराएं.
- अब एप्लीकेशन भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- अगले स्टेप में एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकाल लें. ये प्रिंट आगे आपके काम आएगा.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: यहां कैंसिल की गई नीट यूजी परीक्षा 2023
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI