JEE Advanced 2023 Registration Begins: आईआईटी जेईई मेन्स एग्जाम 2023 सेशन 2 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. अब जेईई एडवांस्ड एग्जाम की बारी है. वे कैंडिडेट्स जो पात्रता पूरी करते हैं वे जेईई एडवांस्ड के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आवेदन आज यानी 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार से शुरू हो गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in.
ये है लास्ट डेट
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के लिए आज से अप्लाई कर सकते हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 मई 2023 है. वहीं ओसीआई/पीआईओ और फॉरेन नेशनल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन पहले से शुरू हो चुके हैं. ये कैंडिडेट्स 24 अप्रैल से अप्लाई कर रहे हैं. ये वो कैंडिडेट्स हैं जिन्होंने जेईई मेन 2023 के लिए अप्लाई नहीं किया था.
जरूरी तारीखें
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख – 30 अप्रैल 2023
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट – 07 मई 2023
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट – 8 मई 2023
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 29 मई 2023
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के आयोजन की तारीख – 4 जून 2023
कैंडिडेट्स की रिस्पांस शीट रिलीज होने की तारीख – 9 जून 2023
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आंसर-की रिलीज होने की तारीख – 11 जून 2023
ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 12 जून 2023
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट और आंसर-की रिलीज होने की तारीख – 18 जून 2023
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 का आयोजन इस बार आईआईटी गुवाहटी द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी मॉर्निंग और ईवनिंग. एग्जाम 4 जून 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा. मॉर्निंग शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की और ईवनिंग शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक की.
यह भी पढ़ें: 8 हजार से ज्यादा गवर्नमेंट टीचर पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI