JEE Advanced 2023 Schedule Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जेईई एडवांस की तारीख जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट पर जारी की गई है. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं.


नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 तारीख से प्रारंभ होगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 मई 2023 तक आवेदन कर पाएंगे. जबकि इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 5 मई 2023 होगी.


दो पाली में होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को किया जाएगा. उम्मीदवार कुल दो पेपर के लिए उपस्थित होंगे. परीक्षा कुल दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन दो भाग में किया जाएगा, पहली पाली 4 जून को सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 5.30 होगी. परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय मिलेगा. जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, विज्ञान, आर्किटेक्चर में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, बैचलर-मास्टर ड्यूल डिग्री कोर्स में प्रवेश मिलता है.


इन स्टेप्स के माध्यम से देखें शेड्यूल  



  • स्टेप 1: जेईई एडवांस 2023 परीक्षा का शेड्यूल  चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जेईई एडवांस 2023 इनफॉरमेशन शेड्यूल फॉर फॉरेन नेशनल कैंडिडेट एंड रजिस्ट्रेशन फीस अवेलेबल ऑन वेबसाइट पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: इसके बाद परीक्षा का शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार शेड्यूल को डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें-


Avoid Sleep During Study: पढ़ते समय आती है नींद? बस ये काम कर लें... फिर कई घंटों तक आलस आसपास भी नहीं आएगा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI