IIT Madras To Close JEE Advanced 2024 Objection Window Today: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं और अब तक ऐसा नहीं किया है तो तुरंत फॉर्म भर दें. आज यानी 3 जून 2024 दिन सोमवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति करने का आखिरी मौका है. आज के बाद विंडो बंद हो जाएगी और आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसा करने के लिए जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाना होगा.


इस वेबसाइट से करें आपत्ति


जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeeadv.ac.in. यहां से आप जिस सवाल पर चाहें आपत्ति कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. लॉगिन करें और बताए गए प्रारूप में फॉर्म भरकर आपत्ति कर दें.


एक ही दिन आएंगे नतीजे और फाइनल आंसर-की


आज रात तक कैंडिडेट्स से मिलने वाली आपत्ति पर विचार करने के बाद कुछ दिन में फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. फाइनल आंसर-की और नतीजे एक ही दिन यानी 9 जून को प्रकाशित किए जाएंगे. रिजल्ट की तारीख पहले से पक्की है और इसी दिन फाइनल आंसर-की भी रिलीज कर दी जाएगी.


अगले चरण में होगी काउंसलिंग


वे कैंडिडेट्स जो इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें अगले चरण में काउंसलिंग के लिए जाना होगा. आईआईटीज में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड पास किए कैंडिडेट्स ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग 2024 का हिस्सा बन सकते हैं. काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक पहला राउंड 10 जून से शुरू होगा. इस बारे में आगे की जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.


ऐसे करें आंसर-की पर आपत्ति



  • जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.

  • यहां आपको होमपेज पर JEE Advanced 2024 Answer Key नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें.

  • किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वहां Challenge का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के बाद आंसर-की पर चैलेंज करें और अपने जवाब के सपोर्ट में सभी दस्तावेज भी पेश करें.

  • इसके बाद तय फीस भरें और आंसर-की चैलेंज सबमिट कर दें.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके, इसका प्रिंट निकालकर रख लें, ये आगे काम आ सकता है. 


यह भी पढ़ें: बीटेक किया है तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, 1.7 लाख तक है महीने की सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI