JEE Advanced 2024 Registration Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास इस बार की जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन कर रहा है. संस्थान ने परीक्षा तारीख रिलीज कर दी है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक साल 2024 की जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 के दिन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो जेईई एडवांस्ड देने की योजना बना रहे हों, वे आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. वेबसाइट पर क्लिक करते ही परीक्षा तारीख का मैसेज दिख जाएगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in.


इस दिन से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन


जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन मई महीने में किया जाएगा और इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे. पेपर के बारे में लेटेस्ट अपडेट और डिटेल में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें.


दो शिफ्ट में होगी परीक्षा


जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की.


ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख


जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. 30 अप्रैल की शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 मई 2024 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक शुल्क जमा किया जा सकता है.


कब आएंगे एडमिट कार्ड


परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है. जो कैंडिडेट सफलतापूर्वक आवेदन कर देंगे उनके एडमिट कार्ड 17 मई 2024 के दिन रिलीज होंगे. इस तारीख पर सुबह 10 बजे से एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होगा और 26 मई तक रहेगा.


वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI