JEE Advanced AAT 2021: JEE एडवांस्ड AAT 2021 परिणाम की तारीख घोषित, इस दिन आएगा रिजल्ट
JEE Advanced AAT 2021 Result Date: IIT खड़गपुर द्वारा JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम 22 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. JEE Adv AAT 2021 परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी.
JEE Advanced AAT 2021 Result Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2021 के परिणाम की तारीख की घोषणा कर दी है. परिणाम 22 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा. JEE Adv AAT 2021 परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा IIT खड़गपुर और IIT रुड़की द्वारा ऑफर किए जाने वाले B.Arch प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी अपडेट के मुताबिक, "AAT परीक्षा समाप्त हो गई है और AAT परिणाम 22 अक्टूबर 2021 को घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवार AAT परिणाम की घोषणा के ठीक बाद AAT चॉइस भर सकते हैं."
JOSAA जल्द काउंसलिंग प्रक्रिया करेगा आयोजित
एडमिशन प्रक्रिया के लिए, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) JEE एडवांस AAT 2021 के लिए काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट आयोजित करेगी. क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा 2021 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर होगा.
इस आधार पर उम्मीदवारों को किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
उम्मीदवारों को AAT 2021 रैंक, प्रिफरेंस, कैटेगिरी और सीटों की उपलब्धता के आधार पर एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एलिजिबल कैंडिडेट्स को IIT रुड़की और IIT खड़गपुर में B.Arch कोर्स में एडमिशन के लिए सीटें अलॉट की जाएंगी.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही IIT KGO ने JEE एडवांस 2021 के परिणाम की घोषणा की थी. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 1.41 लाख उम्मीदवारों में से 41 हजार 862 ने इस साल एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है.
ये भी पढ़ें
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI