JEE Advanced 2020 Question Paper Answer key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-Delhi) 27 सितंबर 2020 को आयोजित की गई JEE Advanced 2020 परीक्षा की आंसर की जारी कर सकती है. यह आंसर की दिल्ली आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट @jeeadv.ac.in पर ही जारी की जाएगी. जेईई एडवांस के शेड्यूल के मुताबिक आंसर की आज सुबह जारी की जानी थी परन्तु अभी तक जारी नहीं की गई है. आईआईटी दिल्ली सबसे पहले आज यानी 29 सितंबर 2020 को JEE Advanced 2020 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगी उसेक बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा.
दोनों पेपर अर्थात पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर की एक साथ जारी की जाएगी. इस प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे. आपति की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. फाइनल आंसर की 5 अक्टूबर के पहले जारी होगी क्योंकि शेड्यूल के अनुसार JEE Advanced 2020 के रिजल्ट 5 अक्टूबर 2020 को जारी किये जाने हैं.
JEE Advanced 2020 में शामिल हुए इतने स्टूडेंट्स
आईआईटी दिल्ली के मुताबिक़ JEE Advanced 2020 की परीक्षा के लिए जितने स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे उनमें से केवल 96 फीसदी स्टूडेंट्स ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जेईई मेन की परीक्षा में सफल टॉप 2.45 लाख स्टूडेंट्स को ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना जाता है. लेकिन इस बार केवल 1.60 लाख (64 फीसदी) स्टूडेंट्स ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
JEE Advanced 2020 क्वेश्चन पेपर का एनालिसिस
इस बार के JEE Advanced 2020 की परीक्षा के पेपर की तुलना पिछले साल से करें तो इस बार का पेपर कुछ एक मायने में आसान रहा. परन्तु इसके बावजूद ओवर आल पेपर मध्यम से कुछ कठिन लेवल का था. मैथ्स का पोर्शन कठिन था. इस पेपर ने स्टूडेंट्स को काफी झेलाया. वहीँ फिजिक्स का पेपर ठीक-ठाक रहा. केमेस्ट्री का पेपर आसन से मध्यम लेवल का रहा. मैथ्स के पोर्शन में कैल्कुलस से 5-6 प्रश्न थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI