JEE Advanced Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री आज घोषित करेंगे जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि और IIT में दाखिले की Eligibility
JEE Advanced Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री आज जेईई एडवांस्ड 2021 की परीक्षा तारीख, Attempts और आईआईटी में दाखिले के लिए योग्यता मानदंडों का ऐलान करेंगे.
![JEE Advanced Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री आज घोषित करेंगे जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि और IIT में दाखिले की Eligibility JEE Advanced date 2021- Education Minister will declare IIT JEE Advanced Attempts Exam Date and Eligibility of admission in IIT today JEE Advanced Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री आज घोषित करेंगे जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि और IIT में दाखिले की Eligibility](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/15222413/jeee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Advanced Exam Date 2021 and IIT Eligibility: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज यानी 7 जनवरी, 2021 को शाम 6.00 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान करेंगे. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री वेबिनार के जरिए यह भी बतायेंगें कि देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में बैचलर्स डिग्री पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता और नियम क्या होंगें. जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट और आईआईटी में दाखिले संबंधी योग्यता की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. यह जानकारी 6 जनवरी 2021 को शिक्षा मंत्रालय ने दी. इसके पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी 4 जनवरी 2021 को एक ट्वीट में लिखा था- 'मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी 2021 को शाम 6 बजे करूंगा.'
विदित है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश भर के 23 आईआईटी संस्थानों के स्नातक कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. जो स्टूडेंट्स JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके पहले जेईई मेन 2021 की तारीखों की घोषणा 16 दिसंबर 2020 को की थी. उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि वर्ष 2021 से JEE Mains परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी. यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ JEE Mains परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे थे. इसकी वजह से सीबीएसई समेत अन्य केंद्रीय एवं राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती कर दी गयी है. साथ ही, इस बार स्कूलों में कक्षाओं और तैयारी कराने वाले संस्थानों पर नियमित कक्षाओं पर लगे प्रतिबंधों के चलते उम्मीदवारों की तैयारियों पर खासा असर पड़ा है. इसी वजह से JEE Advanced परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न चैनलों पर JEE Advanced आयोजित करने वाले संस्थान आईआईटी दिल्ली के निदेशक के साथ-साथ शिक्षा मंत्री से दाखिले के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों में रियायत देने की गुहार लगाई जा रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)