JEE Advanced 2023 Exam Day Guidelines: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी कल यानी 4 जून 2023 दिन शनिवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जामिनशन एडवांस्ड में बैठ रहे हों, वे एग्जाम देने जाने से पहले परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस पता कर लें. एग्जाम के दिन किन बातों का ध्यान रखना है, क्या करना है, क्या नहीं करना है, ये सब पता करने के बाद ही परीक्षा देने जाएं ताकि आपको वहां किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.


इन नियमों का रखें ध्यान



  • जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर ले जाएं. वैरीफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ जरूर ले जाएं.

  • कैंडिडेट्स ये जान लें कि एग्जाम वाले दिन सेंटर सुबह 7 बजे खोल दिया जाएगा. समय से घर से निकले और एक्स्ट्रा टाइम लेते हुए चलें.

  • जेईई एडवांस्ड परीक्षा शुरू होने के कम से कम एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं.

  • उम्मीदवार अपने साथ पेन, पेंसिल ले जा सकते हैं साथ ही ट्रांसपेरेंट बॉटल में पानी भी ले जा सकते हैं.

  • जो सामान अपने साथ नहीं ले जाना है, उनमें डिजिटल डिवाइसेस, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रोफोन वगैरह शामिल हैं.

  • इसके अलावा कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्रिंटेड, ब्लैंक या हैंड रिटेन पेपर, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, इरेजर, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल – बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, वॉलेट, हैंडबैड, कैमरा, गॉगल्स और ऐसे ही दूसरे आइटम ले जाना मना हैं.

  • इस साल करीब 1.9 लाख कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 44,000 लड़कियां और बाकी लड़के हैं.

  • एग्जाम तीन घंटे का होगा और कुल दो पेपर लिए जाएंगे. पहला पेपर होगा सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच और दूसरा पेपर होगा दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच. 


यह भी पढ़ें: CUET PG एडमिट कार्ड 2023 जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI