JEE Advanced Exam 2025: आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है. जिसमें बताया गया है कि ये परीक्षा दो पालियों में रविवार 18 मई को होगी. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्टर किया था वो आधिकारिक वेबसाइट jeedv.ac.in पर जाकर हर जानकारी ले सकते हैं. 


पिछली बार ये परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी, इस बार करीब एक हफ्ते पहले की तारीख बताई गई है. संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) की तरफ से बताया गया है कि परीक्षा तीन घंटे की होगी. 


इस बार हुए हैं ये बदलाव
अबकी बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. पहले बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए अटेंप्ट की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दिया था, हालांकि कुछ ही दिनों बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया. यानी तीसरा अटेंप्ट देने वालों को निराश होना पड़ेगा. बोर्ड की तरफ से फैसला लिया गया था कि 2013 से पहले जो मानदंड अपना जा रहे थे, उन्हें फिर से बहाल किया जा रहा है. यानी एक अक्टूबर 2000 से पहले पैदा हुए उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि एससी-एसटी और बाकी आरक्षित उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट दी गई है. 


दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि जेईई एडवांस्ड की ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 से 12 तक एग्जाम होगा और इसके बाद दोपहर 2:30 से लेकर शाम 5:30 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसीलिए लगातार आप वेबसाइट को फॉलो करते रहें. यहां एग्जाम से जुड़ी तमाम तरह की और जानकारियां भी आपको मिलती रहेंगीं. 


आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मैन की परीक्षा पास की है, वही इस एडवांस्ड परीक्षा को दे सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को दोनों पाली की परीक्षाएं देना अनिवार्य है. 


ये भी पढ़ें - बिहार में नौकरी पाने वालों को फिर बड़ा झटका, पेपर लीक के चलते रद्द हुई ये बड़ी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI