JEE Advanced Response Sheet 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी गुवाहाटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2023 की रिस्पांस शीट जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर की आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश मिलेगा. आईआईटी में उन्हीं छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिल सकेगा, जिनकी अच्छी रैंक होगी. हर साल होने वाली इस परीक्षा के लिए लाखों छात्र-छात्राएं अप्लाई करते हैं. लेकिन कुछ ही उम्मीदवार परीक्षा में सफल हो पाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 11 जून को जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार 12 जून तक जारी की गई आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. जबकि फाइनल आंसर की 18 जून 2023 तक जारी कर दी जाएगी.
JEE Advanced Response Sheet 2023: इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे रिस्पांस शीट
- स्टेप 1: रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “जेईई एडवांस रिस्पांस शीट” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने जेईई एडवांस्ड 2023 की रिस्पांस शीट आ जाएगी.
- स्टेप 4: उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार रिस्पांस शीट का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- PMBI Recruitment 2023: असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI