जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन या JEE एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी. परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पॉन्स शीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी( IIT) खड़गपुर, 'उम्मीदवार के लॉगिन' पर जेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे लिंक को एक्टिव किया जाएगा.
प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को होगी जारी
उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि पेपर 1 और पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. वहीं फाइनल रिजल्ट और फाइनल आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जो पूरी तरह से प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर आधारित होगी.
JEE एडवांस 2021 रिस्पांस शीट कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले JEE एडवांस या IIT खड़गपुर के आधिकारिक वेब लिंक jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध 'क्विक लिंक्स' सेक्शन में जाएं.
- 'जेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट' को सिलेक्ट करें और क्लिक करें (शाम 5 बजे एक्टिव होगा लिंक)
- लॉग इन करने के लिए रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- रिस्पॉन्स शीट चेक करें और डाउनलोड कर लें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी
IIT खड़गपुर ने कल जेईई एडवांस 2021 का प्रश्न पत्र भी जारी किया था. छात्र अनुमानित मार्क्स की कैलकुलेशन करने के लिए प्रश्न पत्र और उनकी रिस्पॉन्स शीट से मार्किंग स्कीम चेक कर सकते हैं. परिणामों के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया पिछले वर्ष की तरह पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि JEE एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
JNU Answer Key 2021: आज जारी हो सकती है JNUEE 2021आंसर-की, ऑब्जेक्शन उठाने का भी मिलेगा मौका
SSC MTS Tier 1 Exam 2021: आज से MTS टियर 1 परीक्षा 2021 शुरू, चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI