JEE Advanced 2023 Toppers List: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने आज जेईई एडवांस 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. नतीजे को परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आईआईटी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं.


इस परीक्षा में हैदराबाद जोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है. परीक्षा में उन्होंने 360 में से 341 नंबर प्राप्त किया है. जबकि फीमेल कैंडिडेट्स में नयकांति नागा भाव्या श्री ने टॉप किया है. उन्होंने कुल 56 वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने 360 में से 298 अंक प्राप्त किए हैं.  इस वर्ष परीक्षा में कुल 180372 छात्र-छात्राएं जेईई एडवांस 2023 पेपर 1 और पेपर 2 में शामिल हुए थे. जिनमें से 139727 मेल कैंडिडेट्स और 40645 फीमेल कैंडिडेट्स हैं.


इस वर्ष कुल 43773 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा पास की है, जिनमें से 36264 पुरुष उम्मीदवारों और 7509 महिला उम्मीदवारों ने आईआईटी जेईई परीक्षा पास कर ली है. इस साल ज्यादातर उम्मीदवारों ने हैदराबाद जोन से क्वालीफाई किया है. रिजल्ट के साथ आईआईटी ने फाइनल आंसर की बी जारी की है.


JEE Advanced 2023 Toppers List: ये है टॉपर्स लिस्ट



  • वाविलला चिदविलास रेड्डी

  • रमेश सूर्य थेजा

  • ऋषि कार्ला

  • राघव गोयल

  • अडगडा वेंकट शिवराम

  • प्रभाव खंडेलवाल

  • बिकिना अभिनव चौधरी

  • मलय केडिया

  • नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी

  • यक्कंती पानी वेंकट मणिधर रेड्डी


JEE Advanced 2023 Toppers List: जोन वाइज कैंडिडेट्स लिस्ट



  • आईआईटी हैदराबाद - 10432 स्टूडेंट

  • आईआईटी दिल्ली - 9290 स्टूडेंट

  • आईआईटी बॉम्बे - 7957 स्टूडेंट

  • आईआईटी खड़गपुर - 4618 स्टूडेंट

  • आईआईटी कानपुर - 4582 स्टूडेंट

  • आईआईटी रुड़की - 4499 स्टूडेंट

  • आईआईटी गुवाहाटी - 2395 स्टूडेंट


यह भी पढ़ें- ​JEE Advanced Result 2023: IIT गुवाहाटी ने जारी किया JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट, वीसी रेड्डी ने टॉप की परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI