JEE Advanced Result 2019: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप, ऐसे करें चेक
जेईई मेन परीक्षा में भी कार्तिकेय ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी.
नई दिल्ली: जेईई (एडवांस्ड),2019 के परिणाम की शुक्रवार को घोषणा की गई जिसमें महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने टॉप किया है. परीक्षा के फर्स्ट और सैकेंड दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं.
महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में प्रथम रहे. उन्हें 372 में से 346 अंक मिले हैं. वहीं शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं. उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं.
ऐसे देखें नतीजा
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://results.jeeadv.ac.in/ पर जाएं स्टेप 2- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें स्टेप 3- नया पेज खुलेगा स्टेप 4- ‘scorecard’ पर क्लिक करें स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें
यह भी देखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI