Tripura JEE Answer Key 2022: त्रिपुरा जेईई / टीजेईई 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस (Entrance) एग्जामिनेशन ने त्रिपुरा जेईई / टीजेईई 2022 परीक्षा की प्रोविजनल(Provisional) आंसर-की (Answer-Key) जारी कर दी है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अपलोड है. अभ्यर्थी (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जारी आंसर-की (Answer Key) चेक कर सकते हैं.
अभ्यर्थी 7 मई 2022 तक करा सकते है आपत्ति दर्ज
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 2022 को किया गया था. अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है कि उन्हें यदि आपत्ति है तो दर्ज कराएं. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 7 मई 2022 तक अपनी आपत्ति (Objection) दर्ज करा सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की (Answer Key) पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (Result) जारी किया जाएगा.
राज्य के इंजीनियरिंग कोर्स में मिलेगा प्रवेश
आंसर-की सभी चार विषयों (Subject) भौतिकी और रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के लिए जारी की गई है. अभ्यर्थी 7 मई 2022 शाम 5 बजे से पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों को राज्य के इंजीनियरिंग और अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों (Courses) में प्रवेश मिलता है.
ऐसे चेक करें आंसर-की
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- चरण 4: अब उम्मीदवार आंसर की को चेक करें और डाउनलोड कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI