JEE: इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन होती है. इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाली परीक्षार्थियों की चिंता परीक्षा से पूर्व और भी बढ़ जाती है. परीक्षा से पूर्व एक्सपर्ट्स के दिये कुछ सुझावों और निर्देशों या टिप्स के मुताबिक तैयारी करें तो परीक्षा में  अच्छे स्कोर पाए जा सकते हैं.  परीक्षा के अंतिम दिनों में आप क्या तैयारी करें और क्या है वह टिप्स जिन्हें आप फॉलो करके अपने एग्जाम को अच्छा कर सकते हैं. आइए जानते हैं.


फॉलो करें ये टिप्स



  1. परीक्षा का समय नजदीक हो तो ऐसे में कोई भी नया टॉपिक आपको नहीं सीखना चाहिए.  जो पढ़ा है उसे ज्यादा से ज्यादा रिवाइज करें. टॉपिक्स पर मजबूत पकड़ के लिए ज्यादा प्रैक्टिस करें.

  2. इस समय एनसीईआरटी का ज्यादा क्रेज है. इसलिए इसके प्रश्नों की प्रैक्टिस करें. खासतौर से एनसीईआरटी का केमिस्ट्री सब्जेक्ट का स्टडी मटेरियल ज्यादा उपयोगी हो रहा है.  किसी टॉपिक में आप वीक हैं तो उसे मजबूत करने के लिए पुराने पेपर सॉल्व करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और प्रैक्टिस भी होगी.

  3. किसी भी परीक्षा की तैयारी में वातावरण का बहुत प्रभाव होता है. इसलिए आपके आसपास का माहौल बेहतर होना चाहिए. जिसमे आप अपनी स्टडी को मन से कर सकें. आपकी फैमिली का पूरा सपोर्ट आपकी स्टडी के लिए होना चाहिए.

  4. निर्धारित समय में परीक्षा को पूर्ण कर पाएं इसके लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट करें. ताकि एंट्रेंस टेस्ट के समय निर्धारित समय में आप परीक्षा को पूरा कर सकें. हर मॉक टेस्ट में पुरानी गलतियों को ना दोहराएं. ऐसा करने से आपका एनालिसिस भी होगा और आप गलतियां करने से भी बचेंगे.

  5. एग्जामिनेशन पैटर्न के हिसाब से ही तैयारी करें. जिस प्रकार से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. उसी प्रकार से अपने घर पर भी उसी पैटर्न से तैयारी करेंगे तो परीक्षा के समय परीक्षा को हल करना ज्यादा आसान होगा.

  6. खाने-पीने का भी ख्याल रखें। बीच-बीच में कुछ हल्का लेते रहना चाहिए. इससे आपको भूख भी नहीं सताएगी और पढ़ाई में भी मन लगा रहेगा.


यह भी पढ़ें-


​​GATE 2023 Admit Card: इस दिन जारी होंगे GATE 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां जानें क्या है अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI