नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन की परीक्षा जून से आयोजित करने वाला है और 2022 में एनटीए ने जेईई की परीक्षा प्रोसेस में काफी सारे बदलाव भी किए हैं. जारी किए गए नोटिस के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा 2022 का सेशन 1 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून को होने वाला है.


आपको बता दें कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास केवल एक महीने का समय बचा है. इस समय छात्र परीक्षा की तैयारी करने में लग जाते हैं.इस लेख में हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही ट्रिक्स की जिसकी मदद से छात्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 


परीक्षा की तैयारी करने के दौरान छात्र को पढ़ाई के प्रति एकाग्र रहना और पॉजिटिव एटिट्यूड बनाए रखना चाहिए. टाइम मैनेजमेंट की छात्र को अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए जो की ज्यादा मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्न को सॉल्व करने से बेहतर हो सकती है. जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि छात्र कम समय में लगभग सारे प्रश्न को हल करे लेकिन छात्र इस बात का ध्यान रखे की स्पीड बढ़ाने के चक्कर में गलतियां ना हो.


परीक्षा की तैयारी करने के दौरान छात्र के लिए पढ़ाई करने के साथ साथ ब्रेक लेना भी जरूरी है इससे से तैयारी के दौरान बोरियत नहीं होती और उनका मूड भी फ्रेश रहता है. इससे छात्र अपनी तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते है. सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करके छात्र प्रश्नों के पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकते है और पूछे गए प्रश्नों के लेवल को समझने के लिए पिछले वर्ष के जेईई की परीक्षा के पेपर को सॉल्व कर सकते हैं. 


​​अगर आप में हैं ये स्किल्स तो बनाएं Fine Arts में करियर, यहां है टॉप कॉलेज लिस्ट


​​MP Board Result: जल्द घोषित किए जाएंगे 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे, यहां कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI